बिहार को बचाने के लिए नितीश कुमार साहब से एक बिहारी ने खुले खत के द्वारा की अपील

माननीय मुख्यमंत्री

नितीश कुमार, बिहार

आपसे विनम्र अनुरोध है साहब अपना पीठ थपथपाना बंद कीजिये बिहार की शिक्षा के बारे में। इसपे सिर्फ पीठ थपथपाने का हक़ उन माँ बाप का है जो अपना "खून - पसीना" बेच के अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए बिहार से बाहर भेजते है। या बिहार में रखते है तो निजी शिक्षण संस्थानों के भरोसे सिर्फ और जो बच्चे आपकी सरकारी शिक्षा ले के आगे बढ़ते है वो भी अपने दम पर ना की आपके द्वारा दी जी रही शिक्षा व्यवस्था के।

आपके द्वारा दी जा रही शिक्षा व्यवस्था कितनी घटिया है उसका पर्त्यक्षदर्शी रहा हूँ मैं। और अभी भी देख रहा हूँ रूबी राय केस या तत्काल में अभिनेत्री मोनालिशा वाले केस के जरिये शराब जितना बिहार को नुकशान नही पंहुचा रही है उससे कही ज्यादा नुकसान बिहार में शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी करने की वजह से बिहार भुगतेगा, जिसके जिम्मेवार आप होंगे सिर्फ आप। इसलिए थोड़ा सा शराब से बाहर निकल के शिक्षा जैसी महतवपूर्ण चीज को भी देख लीजिये। अधिकतर महाविद्यालयों में अध्यापक ही नहीं है। आधा से ज्यादा स्कूलो (विद्यालयो) में अयोग्य शिक्षक है जिन्हें खुद कुछ नही आता वो क्या शिक्षा देंगे।

इसलिए थोड़ा सा अपने झूठे अहंकारी रूप से बाहर निकल के बिहार को अंतरास्ट्रीय अस्तर पे बदनाम करवाने के बदले बिहार के बारे में सोच लीजिये।

आपसे दुखी एक बिहारी

गौरव सिंह

Share this Post

Leave a comment